Bharatpur Inspector: थानेदार ने वर्दी में फोटो खिंचवाकर मांगी टिकट, एसपी ने किया सस्पेंड

बैनर- पोस्टर और पंपलेट में भी छपवाई वर्दी वाली फोटो

 | 
bjp

 एक सब इंस्पेक्टर पर चुनाव लड़ने का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने नियम-कानून सब ताक पर रख दिए। पुलिस की वर्दी में ही उसने फोटो खिंचवाकर बैनर- पोस्टर और पंपलेट छपवा दिए. पंपलेट के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ने बीजेपी से विधानसभा चुनाव टिकट के लिए आवेदन किया है। सोशल मीडिया पर उसका आवेदन पत्र वाला पंपलेट वायरल हो गया, जिसके बाद उसपर विभाग ने एक्शन लिया है। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक है ।

ऐसे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच भरतपुर के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर का एक पंपलेट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने खुद को धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से बीजेपी का संभावित उम्मीदवार बताया है।

इस पंपलेट में भास्कर ने अपनी पुलिस की वर्दी लगी फोटो लगाई है। इस राजनीतिक बैनर पंपलेट के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना के बाद भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया।