केन्द्रीय रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में बांटे आवासीय भू-खंड
![केन्द्रीय रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में बांटे आवासीय भू-खंड](https://livegoodmorning.com/static/c1e/client/102392/migrated/731c162c450a56f2506ea5d0131964b7.jpeg)
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
सिंगरौली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा जाकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 57 गरीब परिवारों को भूमि के नि: शुल्क पट्टे वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों से भेंट कर उनसे संवाद भी किया।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने भूमिहीन एवं आवासहीनों को आवासीय पट्टों के वितरण के पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब का कल्याण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। गरीब का कल्याण हमारा मंत्र है और हमारी प्रेरणा भी है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान इसी मूल मंत्र से कार्य कर रहे हैं, वे साधुवाद और बधाई के पात्र हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नफरत फैला रहे हैं। इनके नेता भारत जोड़ो के नाम पर निकले हैं और नफरत फैलाने में लगे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहे उन नेता से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारा भारत टूट रहा है? वो किस भारत को जोड़ने के लिए निकले हैं? भारत को टूटना था, वो 1947 में टूट चुका है। भारत माता के दो टुकड़े हो गए। उस समय के नेताओं का मैं दुख समझ सकता हूं। इन नेताओं की वजह से दुनिया में भारत की छवि धूमिल हो रही है।
गरीबों को खरीद कर दूंगा जमीन: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों के चेहरे में प्रसन्नता के भाव देख कर मेरा रोम-रोम प्रसन्न है। बच्चों के चेहरे पर खुशी देख कर आनंदित हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि रहने के लिए जमीन के टुकड़े पर प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी गरीब को घर के बिना नहीं रहने दूंगा। पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों को जमीन दूंगा। सरकारी जमीन नहीं होगी, तो मैं खरीद-खरीदकर लोगों को भूमि दूंगा।
सिंगरौली को 408 करोड़ रुपए की मिली सौगात
सिंगरौली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें बहु प्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कॉलेज और बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
पत्तल में चखा स्थानीय व्यंजनों का स्वाद
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जमीन पर बैठ कर हितग्राहियों के साथ बथुआ का साग, चने की भाजी, बाजरे की रोटी, हाथ पोई रोटी, तिल के लड्डू, कोदो का चावल और स्थानीय व्यंजनो का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के प्रेमभाव से भोजन कराने से आत्म संतुष्टि हो जाती है। उनके स्नेह से हृदय भाव विभोर एवं आनंदित हो जाता है। प्रदेश के खनिज मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा विधायक देवसर सुभाष वर्मा ने भी भोजन किया।