Sidhi Urine Scandal: 'घर का केवल बाहरी हिस्सा ही गिराया', NSUI ने BJP पर लगाया प्रवेश शुक्ला को संरक्षण देने का आरोप
युवक के ऊपर पेशाब करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सीधी जिले मे एक आदिवासी के ऊपर भाजपा विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पेशाब करने का मामले के विरोध में रीवा एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में रीवा स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय पंहुच कर धरना प्रदर्शन कर कमिश्नर कार्यालय के गेट पर तालाबन्दी कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान छात्र नेताओं ने बीजेपी पर संरक्षण देन का आरोप लगाया गया।
छात्र नेताओं ने कहा कि सीधी में भाजपा नेता व सीधी विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला िद्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया गया था जो अत्यन्त ही निन्दनीय व दुभावनापूर्ण है,। आरोपी प्रवेश शुक्ला को बचाने के उद्देश्य से उसके ऊपर हल्की व छोटी धारायें लगा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है और आज दिखावटी तौर पर सीधी प्रशासन द्वारा आरोपी का जो घर गिराया गया है वह सिर्फ बाहर का हिस्सा ढहाया गया है जबकि उसका मुख्य घर जो कि वहीं पर स्थित है उसे हाथ तक नही लगाया गया।भाजपा की इस घटिया चाल को जनता देख रही है और इस बार मध्य प्रदेश से इस निकम्मी सरकार को जनता उखाड़ फेकने के लिये तैयार है।
एन.एस.यू.आई. रीवा ने सीधी जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार को सीधे सीधे चेतावनी दी है कि आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी के सम्पूर्ण घर को ढहाया जाये अन्यथा एन.एस.यू.आई. आदिवासी युवक को न्याय दिलाने हेतु प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगी। जिसके बाद संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौपा, जिसमें संभागायुक्त ने आन्दोलनकारियों से मिल कर मामले को गम्भीरता पूर्वक सुना, एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं के द्वारा कमिश्नर रीवा को राज्यपाल म प्र के नाम ज्ञापन पत्र सौपा गया।
धरना प्रदेश मे मुख्य रूप सेे जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सत्यम मिश्रा, अखंड सिंह, शशिमोल तिवारी, शिवम मिश्रा, सिद्धार्थ द्विवेदी, विनय सोनकर, वैशाली मिश्रा, निकिता शर्मा, अनामिका, कशिश शुक्ला, भूमिका सिंह, सर्वेश शर्मा, वेदनारायण तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, रजनीश यादव, अनुराग सिंह, रईस खान, विमल पटेल, अमित उपाध्याय, दिव्यांश भारती, अनूप तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, अजय सिंह, अजय सोंधिया, अशीष कुशवाहा, दीपक त्रिपाठी, रवि साकेत, प्रताप मिश्रा, अंशु सिंह, अमित कुशवाहा, अमितधर द्विवेदी, गौरव उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहें।