शिल्पी प्लाजा को मिला रीवा के सबसे स्वच्छ बाजार का खिताब, नपानि ने कराई प्रतियोगिता
दूसरे नंबर पर रहा सराफा बाजार, सिरमौर चौक को मिला तीसरा स्थान
सोमवार को निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा स्वच्छ बाजार की उद्घोषणा कर अंको के आधार पर प्रथम स्थान पर शिल्पी प्लाजा तथा द्वितीय स्थान में शराफा बाजार एवं तृतीय स्थान में सिरमौर चौराहा बाजार का चयन किया गया। कुल 1500 अंको की प्रतिस्पर्धा में शिल्पी प्लाजा को 1390 अंक, सराफा बाजार को 1310 अंक तथा सिरमौर चौराहा को 1220 अंक प्राप्त हुये। स्वच्छ बाजार की उद्घोषणा निगम आयुक्त ने स्वयं व्यापारी संघ के बीच जाकर की। एवं यह संदेश दिया कि यह एक प्रेरणा मात्र है।
इन मानकों में हुआ मूल्यांकन
स्वच्छ बाजार का चयन स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन कर उद्घोषित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाजार की साफ-सफाई के साथ, दुकानों में दो डस्टबिन, सफाई संदेश, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में प्रतिबंध, कचरा सड़क पर न फेकने इत्यादि प्रश्नों के आधार पर दिये गये। साथ-साथ प्रत्यक्ष अवलोकन के अतिरिक्त सिटीजन फीडबैक के अन्य सवाल जैसे क्या आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग ले रहा है।
लोगों के लिए यह सवाल
सिटीजन फीडबैक में लोगों के लिए यह सवाल रहेंगे। क्या आप कचरा सूखा एवं गीला अलग अलग कर देते है। क्या आपका शहर पहले की अपेक्षा साफ व सुन्दर दिखता है। क्या शौचालय हेतु गूगल लोकेटर का प्रयोग करते है। क्या आप स्वच्छता में अपनी सहभागिता बहाल करते है। नगर पालिक निगम चाहता है कि सभी मार्केट साफ एवं सुन्दर रहे एवं अपील किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी बाजार संघ अपने-अपने बाजार को साफ सुथरा रखें। तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के सिटीजन फीडबैक में सकारात्मक जबाव देकर रीवा को अब्बल बनाने का गौरव प्राप्त करें।