Patharia MLA Rambai: छात्रावास में अव्यवस्थाएं देख विधायक बोलीं- बच्चों के साथ गलत करने वाले कुत्तों की मौत मरेंगे

पथरिया विधायक रामबाई का वीडियो हो रहा वायरल, वार्डन पर लगाया जातिवाद का आरोप

 | 
rambai

हमेशा अपने क्रियाकलापों और बयानों को लेकर समाचार की सुर्खियों में रहने वाली पथरिया विधायक रामबाई एक बार फिर से चर्चा में है दरअसल मामला पथरिया विधानसभा के sc-st बालिका छात्रावास का है जिसका निरीक्षण करने पहुंची विधायक और वहां के वार्डन के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।


दरअसल वे छात्रावास अव्यवस्थाएं देख भड़क उठीं। उन्होंने यहां छात्राओं से चर्चा की और खाना नाश्ता सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने खाना नहीं मिलने की बात कही, साथ ही बताया गया कि समय पर नाश्ता भी नहीं मिलता है, पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा, यहां तक कि शासन से मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। जिस पर विधायक रामबाई भड़क उठीं 

पथरिया (दमोह) यहां मौजूद वार्डन गोदावरी तिवारी से बात की तो उन्होंने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया। इस बीच विधायक ने गुस्से में आकर कहा। कि जिन्होंने बच्चों के साथ गलत किया, उन्हें कीड़े पड़ेंगे। चाहे वो चौबे हो, तिवारी हो चाहे वे डीपीसी हो। कोई भी हो, कुत्तों की मौत मरेंगे। इस बीच उन्होंने वार्डन से भी जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए लोगों द्वारा आरोप लगाए जाने की बात कही। जिस पर वार्डन ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद विधायक ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मोबाइल पर बात कर छात्रावास की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया।