OMG! भैंस चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 8 घायल​​​​​​​

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ गांव का मामला, घायलों को जिला अस्पताल में  कराया गया भर्ती

 | 
pannaa 2

खेत में भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से दनादन फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ गोली बारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हाक गई जबकि करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

पूरा मामला पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ गांव का है जहां शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भैंस चराने को लेकर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इधर गोलीबारी की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मृतक का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 8 घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

panana

यह है पूरा मामला
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के हरदुआ गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे दो पक्ष खेत मे मवेशी चराने को लेकर आपस में भिड़ गए, काफी देर तक तो कहासुनी और गालीगलौज हुई लेकिन जल्द ही यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।  दोनों पक्षों की तरफ फायरिंग होने लगी। घटना में पटी गांव निवासी पूरन यादव की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक पूरन यादव का बेटा प्रताप सिंह यादव, अनु यादव, रंजीत यादव आदि घायल बताए जा रहे हैं। दो बच्चे समेत कुल 8 लोग घायल बताए जा रहे। 

संवेदनशील मामले के बाद पन्ना जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है। पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि हरदुआ गांव में गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।