MP News: मध्यप्रदेश के विद्यार्थी ध्यान दें! फिर शुरू हुआ 'बेस्ट ऑफ फाइव'

दसवीं के साढ़े 9 लाख छात्रों पर पड़ेगा असर, नाकामी छुपाने परीक्षा से ठीक दो महीने पहले बदला निर्णय

 | 
MP

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने सालभर की नाकामियों को छुपाने के लिए परीक्षा शुरू होने के ठीक दो महीने पहले बेस्ट ऑफ फाइव को लागू कर दिया है। उप सचिव स्कूल शिक्षा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में कहा है कि कक्षा नवमीं में सत्र 2024-25 एवं कक्षा दसवीं में सत्र 2025-26 तक बेस्ट आफ फाइव पद्धति को लागू रखा जाएगा। कक्षा नवमीं में सत्र 2025-26 से और कक्षा 10वीं में सत्र 2026-27 से बेस्ट आफ फाइव पद्धति समाप्त होगी।


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं परीक्षा में छह साल पहले वर्ष 2017 में आधे से अधिक छात्र फेल हो गए थे। इस संकट से उबरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बेस्ट ऑफ  फाइव योजना को लागू कर दिया। इसमें परीक्षार्थी सभी छह विषय की परीक्षा में शामिल होंगे, लेकिन सर्वाधिक पांच अंक वाले विषयों के नंबर जोड़कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।


 खास बात यह कि सबसे कम अंक आने वाले विषय को रिजल्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ना बंद कर दिया। बेस्ट ऑफ  फाइव लागू होने के बाद दसवीं का वर्ष 2018 के बाद रिजल्ट में काफी सुधार आया, लेकिन इसमें देखने में आया कि विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी पर ध्यान देना बंद कर दिया। पिछले सालों में दसवीं की गणित व अंग्रेजी में सबसे ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए हैं।


 गणित और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों में फेल होने के बाद भी विद्यार्थियों के पांच विषयों में पास होने पर पास की अंकसूची जारी की गई। इसका नतीजा यह निकला कि छात्र आर्मी में भर्ती के अयोग्य हो गए। इसे देखते हुए माशिमं द्वारा वर्ष 2022 बेस्ट ऑफ  फाइव को समाप्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा, लेकिन इसे अमान्य कर दिया गया था। 


पिछले साल 2023 में मंडल की समिति ने दोबारा प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद अगस्त 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग ने नवमीं-दसवीं मे बेस्ट ऑफ  फाइव को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए। बेस्ट ऑफ फाइव को समाप्त करने का आदेश नवमीं-दसवीं में वर्ष 2024-25 से लागू किया गया। जारी आदेश में कहा गया था कि शिक्षण सत्र 2023-24 से कक्षा 9वीं व 10वीं में सतत व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू की जाएगी।


शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा नवमीं व 2024-25 से कक्षा 10वीं में विद्यार्थियों को सामान्य गणित एवं उच्च गणित का विकल्प दिया जाएगा। इसी तारतम्य में अप्रैल 2024 में माशिमं सचिव केडी त्रिपाठी ने नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले बेस्ट ऑफ  फाइव को समाप्त करने व दसवीं में सामान्य व उच्च गणित के विकल्प के दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग को अब परीक्षा शुरू होने के ठीक दो महीने पहले समझ में आया कि सालभर स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं हुई।


शैक्षणिक सत्र 2024-25 का अधिकतम समय उच्च पद के प्रभार, अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग व अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में निकल गया। हालत यह है कि दिसंबर के समाप्त होने के महीने में भी दस हजार अतिथि शिक्षकों के पद खाली है। स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने से बिगड़ता रिजल्ट देख अधिकारियों ने बेस्ट ऑफ फाइव को दोबारा शुरू करने के निर्णय लिया। 


सोमवार 23 दिसंबर उप सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गणित व अंग्रेजी में बेसिक व स्टेंडर्ड का प्रावधान किया जाए। गणित व अंग्रेज में बेसिक व स्टेंडर्ड लागू होने के बाद बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति को समाप्त किया जाएगा। कक्षा दसवीं में सत्र 2025-26 तक बेस्ट आफ फाइव पद्धति को लागू रखा जाएगा। कक्षा 9वीं में सत्र 2025-26 से तथा कक्षा 10वीं में सत्र 2026-27 से बेस्ट ऑफ  फाइव पद्धति समाप्त होगी।