MP News: सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा- रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेलवे लाइन की दें डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट

भू-अर्जन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक में चिन्हित मुद्दों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के दिए निर्देश

 | 
Sidhi

सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेलवे लाइन के भू-अर्जन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेलवे लाइन के भू-अर्जन के कार्यों को प्राथमिकता दें।

उप मुख्यमंत्री महोदय के समीक्षा बैठक में चिन्हित मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए निराकृत कराएं तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों से निरंतर समन्वय स्थापित करने तथा प्रगतिरत कार्यों की सूची संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिविरों में प्राप्त समस्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) खण्ड स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करें। 


बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे। स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से संपर्क करेंगे तथा अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित करेंगे। 

Sidhi


कलेक्टर ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी गंभीरता और सजगता से करें। 


ये रहे उपस्थित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सूची 23 जनवरी के पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, कुसमी प्रिया पाठक, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।