MP News: एमपी की कैपिटल भोपाल में स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए

स्पा सेंटर्स में पुलिस की दबिश, आपत्तिजनक सामग्री भी मिली; बागसेवनिया थाने में तैनात दो कॉन्स्टेबल के स्पा संचालक से थे सीधे संपर्क

 | 
MP

भोपाल। राजधानी में संचालित स्पा सेंटरों में क्राइम ब्रांच की अलग—अलग टीम ने दबिश देकर 35 युवतियों और 33 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की भनक स्थानीय थाना पुलिस को भी नहीं दी गई थी। यह सारी कवायद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र की स्पेशल टीम ने अंजाम दी है। जिसमें क्राइम ब्रांच के कुछ चुनिंदा अफसरों और कर्मचारियों को शामिल किया गया था। 


दो कॉन्स्टेबल जांच के दायरे में 
इस कार्रवाई के बाद बागसेवनिया थाने के दो कॉन्स्टेबल जांच के दायरे में आ गए हैं। खबर है कि उन्हें इस देह व्यापार की खबर थी, जिसकी जांच करने के लिए डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल से बोला गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर के स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा।

MP


आपत्तिजनक हालत में थे युवक-युवतियां
 यहां से बड़ी संख्या में युवक—युवतियों को हिरासत में लिया गया। कई जगहों पर बंद केबिन के भीतर युवक—युवती को आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ा गया है। सभी जगह दबिश में मसाज से संबंधित दवाओं के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। अभी तक भोपाल पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है। 


250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने की कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार कुल 15 स्थानों पर क्राइम ब्रांच और महिला थाने के अलावा अन्य थानों की स्पेशल दस्ते को बनाकर छापा मारा गया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं चार स्पा सेंटरों से पुलिस ने 35 युवतियों और 33 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को छापे के दौरान सिर्फ चार स्थानों पर ही सफलता मिली है। चार स्पा सेंटरों पर ही पुलिस को युवक-युवतियां आपािजनक हालत में मिले हैं। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटरों पर पुलिस को कोई ग्राहक नहीं मिला है।


इन स्पा सेंटर में की गई कार्रवाई
एमपी नगर के मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित नक्षत्र स्पा सेंटर, मीकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर के अलावा बागसेवनिया के ग्रीनवैली और कमला नगर में स्थित वैलनेस स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में युवक—युवतियां मिली थीं। छापे में पकड़ी गई कई युवतियां दूसरे राज्यों की भी हैं। 

MP


ग्रीन वैली में मिले सर्वाधिक युवक-युवतियां 
सर्वाधिक लड़के और लड़कियां बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से पकड़ में आए हैं।  इस स्पा से 22 लड़कियां और 18 लड़के पकड़े गए हैं। वहीं नक्षत्र मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में ४ युवतियां और ४ युवक पकड़े गए हैं। इसके अलावा मिकाशो फैमिली स्पा एमपी नगर में 3 लड़कियां और 5 लड़के पकडे गए हैं। जबकि वेलनेस स्पा कमला नगर में 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए हैं।

MP


 पकड़े गए अधिकांश युवकों में कॉलेज के छात्र और व्यापारी हैं। इनमें कुछ लड़कियां नेपाल के अलावा दूसरे देशों की बताई जा रही हैं। पुलिस को स्पा सेंटरों पर बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है।


अंदर से बंद होने वाले केबिन मिले
पुलिस को स्पा सेंटरों में स्पेशल कैबिन मिले हैं। इनकी खासियत यह थी कि केबिन में ग्राहक होने की जानकारी देने के लिए उनके दरवाजों पर तय वस्तुओं को रख दिया जाता था, ताकि वहां कोई दूसरा आकर डिस्टर्ब न करे।

MP


800 से 1000 रेट
स्पा में लड़कियों की तरफ से सेवा के बदले में एक हजार से आठ सौ रुपए वसूले जाते थे। स्पा सेंटरों पर युवतियों ने कैबिन के भीतर अतिरिक्त सेवा देने पर ग्राहक से वहां पर अलग से फीस ली जाती थी। क्राइम ब्रांच सभी स्पा सेंटर में आने—जाने वाले ग्राहकों के मोबाइल नंबर और नियमित ग्राहकों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक सभी स्पा सेंटर में हुई कार्रवाई के बाद किस तरह की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह नहीं बताया गया है।