MP News: अब हर मरीज के मेडिकल का पूरा ब्यौरा एक क्लिक में रहेगा उपलब्ध, लेकर नहीं घूमना होगा पूरा रिकार्ड
डॉक्टरों को मिलेगा लैपटॉप, आभा आईडी के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे हिस्ट्री
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध और अन्य शासकीय अस्पतालों में मरीजों को पेपरलेस इलाज देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अधिकांश लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आइडी) बनाए जा रहे हैं। इस एकाउंट में उनके स्वास्थ्य का पूरा ब्योरा रहेगा। जल्द मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को लैपटॉप दिए जाएंगे। वे ओपीडी में आने वाले मरीजों का पूरा ब्योरा आइडी के माध्यम से इस लैपटॉप पर देख सकेंगे। इसी के माध्यम से वे मरीज को दवाएं और जांचें भी लिखेंगे।
प्रदेश में 4 लाख से अधिक आइडी बनीं
प्रदेश में 4.42 करोड़ आभा आइडी बनाई जा चुकी है। अब इसके अगले चरण में मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इससे मरीजं के इलाज की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी। डॉक्टरों को भी मरीज़ का इलाज करने में आसानी होगी और मरीज को भी अपनी पुरानी रिपोर्ट्स औ इलाज के कागज संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी।
अब ऐसी होगी नई व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन आभा आइडी के माध्यम से होगा। जब वे डॉक्टर के पास पहुंचेंगे तो इसी आइडी के माध्यम से वे मरीज का ऑनलाइन अकाउंट खोलकर उसके स्वास्थ्य की पूरी हिस्ट्री देख सकेंगे। इसके बाद डॉक्टर दवाएं भी इसी माध्यम से लिखेंगे। मरीज को अस्पताल की फार्मेसी या लैब के लिए कोई अलग पर्ची नहीं दी जाएगी। वह वहां जाकर अपना आइडी नंबर बताएंगे और दवाएं व लैब टेस्ट सुविधा मिलेगी