MP News: एमपी के सीएम ने कहा- वाटर टूरिज्म हब के रूप में विकसित होगा भोपाल

मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा अध्यक्ष ने बोट क्लब पर किया शिकारा का शुभारंभ

 | 
MP News

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़े तालाब के बोट क्लब पर आज शिकारा नाव का शुभारंभ किया। अब भोपाल के बड़े तालाब में डल झील की तर्ज पर शिकारा नाव का संचालन आम जनता के लिए शुरू हो गया है। सीएम ने शिकारा में सवार होकर बोट का आनंद लेने के साथ शिकारा-बोट रेस्टोरेंट में चाय,पोहा, समोसे एवं फलों का नाश्ता लेकर जायका लिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह शिकारे डल लेक, कश्मीर की तर्ज पर बनाए गए हैं, जो भोपाल में जल-पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

MP

भोपाल को वाटर टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शुभारंभ समारोह में शामिल रहे।


स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

MP

सीएम ने लोटिंग बोट में भ्रमण के दौरान मार्केट से वस्त्रों की खरीदारी भी की। सीएम ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से वॉटर-टूरिज्म के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। समारोह में मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कृष्णा गौर, दिलीप अहीरवार, राधा सिंह सहित विधायकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


बीस बोटों का परिचालन शुरू
बोट क्लब पर 20 शिकारा बोटों का परिचालन शुरू हो चुका है। अब पर्यटन डल झील की तर्ज पर शिकारा बोट का आनंद बोट क्लब पर ले सकेंगे हैं। शिकारों का निर्माण पर्यावरण प्रदूषण रहित सामग्री फाइबर रिइनफोर्स्ड पॉलीयूरिथेन से किया है। 

MP

यह सामग्री पूर्णत: नॉन-रिएक्टिव है, जिससे जल के संपर्क में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। अत्याधुनिक तकनीक से बनी इन नौकाओं से जल-पर्यटन के लिए अधिक सुरक्षित बनाता है।