MP News: मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, कल मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत

 रावत के साथ एक-दो अन्य विधायकों के भी मंत्री पद की शपथ लेने की अटकलें

 | 
MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कल हो सकता है। इसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि रावत के साथ एक-दो विधायक भी मंत्री की शपथ ले सकते हैं। 


सूत्रों के अनुसार राजभवन में सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान  30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ली थी।

लोकसभा चुनाव के दौरान बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी भाजपा में शामिल हुई थी। वहीं अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने भी इसी दौरान कांग्रेस छोड़ी और इस सीट से इस्तीफा दिया था। अमरवाड़ा में अभी उपचुनाव चल रहे हैं। जबकि निर्मला सप्रे को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है।


बता दें कि फिलहाल डॉ मोहन यादव की टीम 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्री शामिल हैं। मंत्रिमंडल में पुराने और नए चेहरों को शामिल किया गया है। अब टीम के विस्तार की संभावना बढ़ी है। ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों को तरजीह दी जा रही है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने की आस लगाए बैठे बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायकों को एक बार फिर मायूस होना पड़ेगा।