MP News: बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन, चुनाव स्थगित

दूसरे चरण में होना था बैतूल में चुनाव, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होगी आगे की कार्यवाही 

 | 
 bsp candidate

एमपी के बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी का आज यानी मंगलवार को हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है जब बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी के सीने में अचानक दर्द उठा जिसकी जानकारी परिजनों को दी आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बता दें कि बैतूल संसदीय क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण में होना है। जिसके लिए कल यानी ८ अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया के साथ चुनाव चिंह आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन इस प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद ही बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया। जिसके बाद अब बैतूल संसदीय क्षेत्र का चुनाव स्थगित किया गया है। 

bsp

 जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को मामले की रिपोर्ट भेज दी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल 2024 को होने वाली मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की जाएगी।

बता दें बैतूल से 14 किमी दूर सोहागपुर के निवासी अशोक भलावी पिछले लोकसभा चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी की टिकट से चुनाव मैदान में उतरे थे हालांकि वह चुनाव हार गए थे। अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे। राजनीति से उनका संबंध काफी पुराना था। इससे पहले वह बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं।  उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में होगा।

यह है जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 
बता दें कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 52 (2) कहता है कि अगर निर्वाचन के दौरान अगर किसी राज्य या राष्ट्रीय दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है उस सीट पर मतदान स्थगित कर देता है। जिसके बाद नई तारीख की घोषणा की जाती है।