MP News: मध्यप्रदेश के सवा लाख स्कूलों में बनेगी 'अपार आईडी' छात्रों को मिलेगी यूनिक डिजिटल पहचान
एक करोड़ चालीस लाख विद्यार्थियों की आईडी बनाने के लिए नौ दिसंबर से चलेगा विशेष अभियान
भोपाल। वन नेशन वन आईडी की तर्ज पर राजधानी भोपाल समेत राज्य के सभी जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अपार आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए 9 और 10 दिसंबर को सभी सवा लाख निजी और सरकारी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आयुक्त ने साफ कहा कि आगामी अकादमिक सत्र में सभी विद्यार्थियों का डेटा इसी अपार आईडी के माध्यम से स्टोर किया जाएगा।
देश भर के ज्यादातर राज्यों के स्कूलों में अपार आईडी कार्ड बनवाने का काम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार की एक देश एक स्टूडेंट आईडी की योजना के तहत मध्यप्रदेश के स्कूलों में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में पहली से बारहवीं तक 1 लाख 23 हजार निजी व सरकारी स्कूल है। इसमें 1 करोड़ 40 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
अपार आईडी कार्ड का फुल फार्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह आधार कार्ड की तरह ही होगा। इस कार्ड पर संबंधित स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी मेंशन होगी। बता दें कि यह कार्ड प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाएगा। हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए पैरेंट्स की सहमति लेना अनिवार्य होगा।
अपार आईडी से जुड़ी जानकारियां
- आजीवन शैक्षणिक पहचान: प्रत्येक छात्र को एक 12 अंकीय पहचान मिलती है।
- यह छात्रों के लिए एक स्थाई डिजिटल पहचान के रूप में काम करता है।
- यह आईडी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट, प्रवेश परीक्षा, भर्ती जैसे कामों के लिए सहायक है।
- क्रेडिट ट्रांसफर: संस्थानों के बीच क्रेडिट के हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाता है।
- आजीवन पहचान: छात्र के साथ उनके पूरे शैक्षिक और व्यावसायिक जीवन की जानकारी बनी रहती है।
क्या है अपार आईडी
अपार आईडी स्कूल और कॉलेजों के छात्रों की एक डिजिटल पहचान होगी। वन नेशन आईडी के तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है। इस कार्ड में छात्र का पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड दर्ज होगा। जिसमें परीक्षा की मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर समेत अन्य दस्तावेज की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
दूसरे शब्दों में कहें, तो आपके बच्चे का पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड एक आईडी से लिंक हो जाएगा। जहां आपको सारे दस्तावेज मिल जाएंगे। वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम के तहत प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में इस अभियान को तेज किया जा रहा है। आधार कार्ड की तरह अपार आईडी में भी 12 अंको का कोड दिया जाएगा।