MP अजब है मुख्यमंत्री के साथ भोज में बैठा चोर, जेल जाते फोटो वायरल हुई तो मचा हड़कंप

सीधी जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, CM ने थपथपाई थी चोर की पीठ, आरोपी ने ली थी सेल्फी

 | 
cm

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की टैग लाइन 'एमपी अजब है, सबसे गजब है' कई मामलों में काफी फिट बैठती है। ताजा मामला विंध्य के सीधी जिले का है जिसे सुनकर आप भी टैग लाइन दुहराने के लिए मजबूर हो जाएंगे। दरअसल बीते 15 अप्रैल को सीधी जिले के दौरे में गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोज के लिए चोर को बैठा दिया गया। बाद में जब चोर की जेल जाते हुए फोटो वायरल हुई तो लोग भी हैरान रह गए। 

सीएम के साथ ली थी सेल्फी
सोशल मीडिया में सीएम के साथ पंगत में बैठे कई धाराओं का अपराधी अरविंद गुप्ता की फोटो खूब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं भोज के दौरान अरविंद ने सीएम शिवराज के साथ सेल्फी भी ली थी। वहीं मुख्यमंत्री ने भाव पूर्वक उसकी पीठ भी थपथपाई थी। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक लापरवाही व चूक अब प्रदेश के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है। 

asas

जेल से छूटने के बाद मुख्यमंत्री के साथ भोजन 
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बाजू में बैठ सामूहिक भोज पंगत मे शामिल हुआ चोर को 43 नग लकडी चोरी के आरोप में 10 अप्रैल को जेल भेजा गया था। आरोपी अरविंद गुप्ता  भारतीय वन अधिनियम 1927 2, 26, 52  सहित अन्य धाराओं में दो दिन सीधी जिला जेल में था। और वहां से छूटने के बाद 15 अप्रैल को वह मुख्यमंत्री के साथ भोजन का आनंद लेता हुआ नजर आया।  चुनावी साल में हुई बड़ी प्रशासनिक गड़बड़ी से अब आला अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल रहे हैं। देखना है कि जिम्मेदारों के खिलाफ किस कदर कार्यवाही की जाती हैं।