Megha Parmar joins Congress: चुनावी साल में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार कांग्रेस में हुई शामिल
MP सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर है मेघा
May 9, 2023, 16:08 IST
|
मध्यप्रदेश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट सहित 5 देशों की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली बेटी मेघा परमार कांग्रेस में शामिल हो गई है । मेघा ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में नारी सम्मान योजना के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है ।
इछावर सीट से चुनाव लड़ सकती है मेघा
सूत्रों के अनुसार मेघा परमार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं । फिलहाल इछावर में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा विधायक हैं। वहीं कांग्रेस से प्रबल दावेदार शैलेंद्र सिंह पटेल हैं जो 2018 के चुनाव में करण सिंह वर्मा से चुनाव हारे थे। सीहोर मेघा का गृहनगर भी है।