Maihar District: मां शारदा के चरणों में समर्पित करने आया हूं 'मैहर जिला': शिवराज सिंह चौहान

  'मां शारदा की कृपा से विकास के कार्यों के लिये धन की कोई कमी नहीं'

 | 
shivarakj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवगठित मैहर जिला में माँ शारदा का भव्य लोक बनाया जाएगा। देवी माँ की कृपा से भव्य लोक के लिए धन की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री मैहर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ शारदा का आशीर्वाद सब पर बरस रहा है। उनसे प्रार्थना है कि मैहर जिला खूब प्रगति और विकास करे, माँ शारदा की पूरे प्रदेश पर कृपा बनी रहे, सब सुखी और निरोगी रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ। राज्य सरकार ने प्रदेश में जितने विकास के कार्य किए हैं, उतने पहले नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमने मैहर में नर्मदा नदी से पानी लाने और हर घर में टोंटी वाले नल से पानी देने का संकल्प लिया है। कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं बचेगा।
 

 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का जनता से कराया परिचय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवगठित जिला मैहर में पदस्थ की गई जिला कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल का प्रथम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का मैहर की जनता से परिचय कराया तथा उन्हें जनता के लोक कल्याण के कार्यों और कानून व्यवस्था कायम रखने के कर्तव्य निर्वहन के लिये अपनी शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर के नया जिला बनने पर मैहर वासियों को बधाई दी।

मां शारदा के किये दर्शन
नवगठित जिला बनने के बाद मैहर आये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबसे पहले मां शारदा मंदिर जाकर मां शारदा की पूजा-अर्चना की और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। श्री चौहान ने कहा कि मां शारदा से मैहर के कल्याण के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं।

shivraj

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया है। प्रदेश में सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि आज का दिन मैहर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर को जिला बनाकर अभूतपूर्व सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहचान पूरे देश में उदार मुख्यमंत्री की है। जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।