Maa Sharda Maihar: 10 दिनों के लिए बंद हुआ मां शारदा रोप- वे, भक्तों को चढ़नी होंगी 1063 खड़ी सीढ़ियां

नवरात्र मेला पूर्व मेंटेनेंस के कारण पूरी तरह बंद किया गया रोप- वे संचालन, 4 अप्रैल से पुनः होगा शुरू 
 
 | 
Maa Sharda Maihar

Maihar News: मैहर जिले के त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को फिलहाल 1063 खड़ी सीढ़ियां चढ़नी होंगी। 26 मार्च से 3 अप्रैल तक मां शारदा देवी मंदिर का रोप-वे पूरी तरह बंद रहेगा। इस संबंध में प्रबंधन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आगामी दिनों में शुरू हो रहे नवरात्र मेला को ध्यान में रखते हुए रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य 26 मार्च से शुरु किया गया है। इस प्रकार 26 मार्च 2024 से आगामी 3 अप्रैल 2024 तक रोप-वे का संचालन पूरी तरह बंद रखा जाएगा। 

26 मार्च से किया गया बंद 
बता दें कि मैहर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत पर विराजमान माता शारदा के दरबार तक पहुंचाने वाला रोप-वे आज याने मंगलवार 26 मार्च से बंद कर दिया गया है। अब 10 दिनों तक मां शारदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को एकदम खड़ी चढ़ाई वाली 1063 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचना होगा। प्रबंधन समिति के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं के लिए रोप- वे की सेवाएं आगामी 4 अप्रैल से फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

4 अप्रैल से पुनः होगा शुरू 
रोप-वे सिर्फ 3 अप्रैल तक ही बंद रहेगा याने आगामी 4 अप्रैल से भक्तगण पुनः इस सुविधा का लाभ उठाते हुए बिना कठिनाई के मां शारदा के दर्शन की अभिलाषा पूरी कर सकेंगे। फिलहाल रोप- वे सेवा 26 मार्च से 3 अप्रैल तक मेंटेनेंस के लिए बंद की गई है। इस बीच भक्तों को मां शारदा के दर्शनों के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचना होगा। 

3 अप्रैल तक ही चढ़नी पड़ेंगी 1063 सीढ़ियां
 मां शारदा प्रबंधन समिति सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र मेले से सम्बन्धित व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मेले से पूर्व रोप-वे का मेंटेनेंस किया जाना है, ताकि मेले के दौरान किसी तरह की तकनीकी खामी से बचा जा सके और भक्तों को मेले के दौरान रोप-वे सेवाएं अबाध गति से मुहैया हो सकें। इस कारण होली के दूसरे दिन 26 मार्च मंगलवार से 3 अप्रैल तक रोप-वे का संचालन बंद कर मेंटेनेंस कार्य संपादित किया जा रहा है।

विदेशों से भी आते हैं भक्तगण 
मैहर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा के दर्शनों के लिए प्रतिदिन हजारों लोग मैहर आते हैं। नवरात्र में मां के भक्तों की संख्या प्रतिदिन लाखों में  पहुँच जाती है। भारत के कोने कोने से श्रद्धालु मां शारदा के दर्शनों के लिए मैहर पहुँचते हैं। विदेशों से भी मां के भक्त दर्शनों के लिए उनके दरबार आते हैं। विगत कई वर्षों पूर्व रोप-वे लगने के बाद अब माता के दर्शन काफी सहूलियत भरे हो गए हैं। बताया गया है कि रोप-वे कंपनी प्रायः हर नवरात्र मेले से पूर्व रोपवे का मेंटेनेंस कराती है। इस बार यह कार्य 26 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जा रहा है।