Kamalnath in BJP: कमलनाथ व नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज, दिल्ली रवाना

दिग्विजय सिंह बोले- उनसे ऐसी उम्मीद नहीं, तंखा बोले- परिवर्तन का समय 

 | 
kamalnath

लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है। चर्चा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपने बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल होने दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दरअसल कमलनाथ ५ दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे में आए थे, लेकिन बीच में ही दौरा रद्द करते हुए वह दिल्ली यात्रा पर निकल गए। इस खबर ने प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। 

वहीं इस विषय पर जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि जो डर रहे हैं या बिक रहे हैं, वे जा रहे हैं। कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए। यह बयान उन्होंने शनिवार को जबलपुर में दिया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा ने कहा कि यह परिवर्तन का दौर है, और कुछ कहा नहीं जा सकता है। बड़े नेताओं के इन बयानों को भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

nakulnath

इधर सोशल मीडिया में बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ ट्रेंड कर रहे हैं। बताया जा रहा है नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया के बायो में परिवर्तन किया है। जानकारी के अनुसार कमलनाथ के प्रोगाम में शुक्रवार को परिवर्तन हुआ है। वे पहले छिंदवाड़ा से भोपाल पहुंचें। जहां स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। कमलनाथ के आज सवा 3 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है।   

mp

चर्चा है कि एक दर्जन कांग्रेस विधायक और इतने ही पूर्व विधायक के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं । नेताओं दिल्ली पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
 nakulnath