MP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव के बाद डॉ मोहन सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 2 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। प्रदेश के दो 2 आईएएस अफसरों का तबदला किया गया है। इस संबंध में मंगलवार शाम प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। वे पूर्व में दिए गए दायित्व भी निभाते रहेंगे।
इसी तरह1994 बैच के आईएएस संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले संजय शुक्ल महिला और बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे थे।
वहीं,1994 बैच की आईएएस अफसर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को विशेष आयुक्त, समन्वय मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली और आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।