Five New Police Station in MP : मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे 5 नए थाने, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
पुलिस सहायता केंद्र और चौकियों को अपग्रेड कर बनाए जाएंगे 5 नए थाने
Jun 9, 2023, 12:10 IST
|
![Five New Police Station in MP](https://livegoodmorning.com/static/c1e/client/102392/uploaded/850c9ca6b38d5419ac3f98cdaaf0a21b.jpeg)
मध्य प्रदेश में इसी वर्ष चुनाव होने हैं, सरकार जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका मंत्रिमंडल तेजी से काम कर रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में 5 नए थाने और खोले जाएंगे.
इन जगहों पर प्रस्तावित हैं नए थाने
भोपाल के कोलार थानाक्षेत्र के कजलीखेड़ा, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया, देवास के कमलापुर चौकी को थाने में अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 5 नए थाने बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2023
भोपाल के कोलार में कजली खेड़ा, खरगोन में जैतापुर, सीधी में मड़वास एवं सेमरिया और देवास में कमलापुर थाना बनाया जाएगा। pic.twitter.com/sFF9e0ef24