Election Commission: वोट डालने के लिए मतदाता बुक कर सकेंगे स्लॉट, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा
चुनाव आयोग तैयार करा रहा एप, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
चुनावों में मतदाताओं को बड़ी सुविधा देते हुए निर्वाचन आयोग एक ऐसा ऐप तैयार कर रहा है जिससे अपना वोट डालने लिए लोगों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग मतदान बढ़ाने के लिए एक प्रयोग करने जा रहा है। चुनाव आयोग एक एप तैयार कर रहा है।
बुक कर सकेंगे स्लॉट
मतदाता एप के जरिए संबंधित बूथ खोजकर अपनी सहुलियत के हिसाब से मतदान का स्लॉट बुक कर सकेंगे। मतदान केंद्र में बुकिंग की जानकारी दिखाने पर संबंधित मतदाता को बगैर कतार में लगे मतदान का अवसर मिल जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों से चर्चा में दी।
घर बैठे वोट डाल सकेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग
उन्होंने बताया कि चुनाव में 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता) वोटर घर बैठे वोटिंग कर सकेंगे। उन्हें एक फॉर्म भरकर देना होगा। यदि वे घर बैठे वोटिंग का विकल्प चुनते हैं, तो मतदान से चार-पांच दिन पहले एक टीम उनके घर जाएगी और पेपर बैलेट से उनकी गोपनीय वोटिंग कराई जाएगी। मतदान के दिन पेपर बैलेट के साथ गिनती की जाएगी।
प्रदेश में 423 मतदान केंद्र बढ़े
प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
हो गई है। 423 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं। इससे पहले प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 64 हजार 100 थी। प्रदेश में पिछले पांच साल में मतदाताओं की संख्या में 39 लाख की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में प्रदेश में 5 करोड़ 4 लाख मतदाता थे। अब मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 44 लाख 52 हजार 522 हो गई है। इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 43 लाख 77 हजार 095 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 81 लाख 26 हजार 191 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 62 लाख 49 हजार 578 है। यह जेंडर 1326 और सेवा मतदाता 25 हजार 427 है ।