Crocodile Attack: सोन नदी के किनारे पानी पी रहा था नाविक, खींच ले गया मगरमच्छ, सिंगरौली जिले का है मामला

एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही हैं ढूंढने का प्रयास

 | 
crocodile

सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम क्योंटली में सोन घड़ियाल अभ्यारण्य नदी तट पर नाव चालक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नाव चालक के बेटे नाव लेकर देवरा के पनवार गांव गए थे। यहां नाव चालक इंतजार में बैठा था। इसी दौरान वह नदी में पानी पीने लगा तो वहां घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने झपट्टा मारा और गहरे पानी में ले गया। हादसे के बाद जहां नदी तट पार करने वाले ग्रामीण यात्रियों में भय व्याप्त हो गया, वहीं क्षेत्र सनसनी फैल गई। 

घटना शनिवार की देर शाम 7.30 बजे की बताई जा रही है। घटना को लेकर एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक ने बताया कि रामधन केवट पुत्र मंगल केवट उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी तमई जो नाविक है, उसकी मगरमच्छ के हमले में मौत हो गई। मृतक स्वयं नाव का मालिक व चालक है। बताया गया है कि जब वह नदी के किनारे अरे खुद का जैसे ही रामधन ने पानी पीना शुरू किया पानी में छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर पानी के भीतर ले गया।


जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और सोन नदी में नाव एक रामधन की तलाश शुरू की रविवार दोपहर तक चले ऑपरेशन में बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल सका फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है माना जा रहा है कि बुजुर्गों को मगरमच्छ गहरे पानी तक खींच ले गया।