हारी हुई 66 सीटों पर टिकट तय करने के लिए कांग्रेस का मंथन, बैठक में शामिल राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल

लगातार हारती आ रही विधानसभा सीटों पर चेहरे तय करने के लिए कांग्रेस की लगभग अंतिम बैठक
 | 
gjhhj

भोपाल में सोमवार शाम पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक चल रही है.मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी चेहरों पर अंतिम दौर की चर्चा करने में जुटी है. बैठक में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल हैं. बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है.

बैठक में वेणुगोपाल के अलावा प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव, जेपी अग्रवाल, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मौजूद हैं.इससे पहले दोपहर में भोपाल के राजाभोज विमानतल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, जीतू पटवारी, आरिफ मसूद ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया.

hjk

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में बैठक प्रस्तावित है, जिसमें इसकी प्लानिंग की जाएगी. एनसीपी के नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने पर वेणुगोपाल ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है. अपोजिशन यूनाइटेड है, कोई बिखराव नहीं है. हम प्लान कर रहे हैं.

हारी हुई 66 सीटों पर फाइनल होंगे चेहरे

कमलनाथ के बंगले पर होने वाली पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी खासतौर पर इनमें उन 66 सीटों पर अंतिम दौर की चर्चा की जा रही है, जो लंबे समय से कांग्रेस हारती रही है. इन सीटों पर जाकर दिग्विजय सिंह खुद दौरे और बैठकें करके रिपोर्ट बना चुके हैं. रिपोर्ट के बाद अब इन सीटों पर चेहरों को फाइनल किया जाएगा.