सरकार बनते ही सीधी बनेगा संभाग, खुलेगा मेडिकल कॉलेज: अजय सिंह

सरकार के खिलाफ कांग्रेस के हल्ला बोल आंदोलन में उमड़ा जनसैलाब

 | 
congress party

सीधी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित हल्लाबोल आंदोलन में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा साथ ही जिले के सांसद और विधायकों पर जिले में विकास न करने का सीधा आरोप लगाया गया,हल्ला बोल आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भाजपा की सरकार और उसके मुख्यमंत्री तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि सीधी जिले का विकास पिछले 18 सालों से अवरुद्ध हो गया है।

सीधी में मूलभूत जरूरतों की चीजों का भी विकास नहीं किया जा रहा सीधी जिले की राजनीति इतनी दूषित हो चुकी है कि अब सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो सीधी को संभाग बनाया जाएगा सीधी में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज और शिक्षा के नए संस्थान निर्मित किए जाएंगे।


लोगों को गुमराह कर रही भाजपा सरकार: कमलेश्वर पटेल
हल्ला बोल आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल ने मोदी और शिवराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों सरकारें चाहे वह केंद्र की हो या प्रदेश की वह योजनाओं के सिर्फ नाम बदलती है लोगों को गुमराह करने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है लेकिन जनता अब इनके बरगलाने में नहीं आने वाली किसानों को खाद बिजली पानी नहीं मिल रहा, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा,व्यापारियों को सुविधाएं नहीं मिल रही, कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिल रहा, भाजपा सरकार जन जन के हितों पर कुठाराघात कर रही।

कमलेश्वर पटेल ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की सत्ता से जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें, हल्ला बोल आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि यहां यह उमड़ा जनसैलाब सत्ता के खिलाफ आक्रोश को दिखाता है। 


ये रहे मौजूद 
रुद्र प्रताप सिंह बाबा, राजेंद्र सिंह भदोरिया, देवेंद्र सिंह मुन्नू, विनोद वर्मा, सुरेश प्रताप सिंह , आकाश सिंह रिंकू, आनंद सिंह, शेरगांव जीवन सिंह, लल्लू बसंती देवी, कुमुदिनी सिंह, रंजना मिश्रा नीलम सिंह, लक्ष्मी सिंह परिहार, काजल वर्मा, दान बहादुर सिंह, सीमा सिंह, सोमवती सिंह,  राजकुमारी सिंह, सुनैना सिंह, उर्मिला साकेत, गोपाल सिंह, रमेश कुशवाहा, मनोज सिंह चंदेल , मोनिका गुप्ता, अजय पांडे ,कमलेश सिंह, महेंद्र पांडे मौजूद रहे।