Anuppur: पुलिस ने 44 लाख का 110 टन अवैध स्क्रैब किया जब्त
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 22.01.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि ग्राम पैरीचुआ थाना कोतमा में रोड के किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखा है। एसपी के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये, एएसपी अभिषेक राजन को सम्पूर्ण घटनाक्रम की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु टी आई कोतमा अजय कुमार बैगा को निर्देशित किया एवं थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
विशेष टीम के द्वारा ग्राम पैरीचुआ थाना कोतमा में रोड के किनारे बने फार्महाउस में रेड की कार्यवाही की गयी। इस दौरान बास्टिन बाड़े के अन्दर भारी मात्रा में कॉलरी का कबाड़ पड़ा मिला, जिसके संबंध में फार्महाउस की देखरेख करने वाले महेष चन्द्र पिता त्रिलोक चन्द्र उम्र 40 वर्ष निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से कबाड़ के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके कारण लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रु0 को जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी महेष चन्द्र पिता त्रिलोक चन्द्र उम्र 40 वर्ष एवं अमित कुमार पिता त्रिलोक चन्द्र उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रांरभिक पूछताछ से यह जानकारी सामने आई है कि यह कबाड़ रामनगर ओसीएम का है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गयी हैं जो इस संपूर्ण प्रकरण के बारे में जानकारी एकत्रित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। अवैध कारोबार के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से कबाड़ के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा एवं अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त होंगे।
पूरे मामले को लेकर एसडीओपी कोतमा षिवेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी कोतमा निरी.अजय बैगा, उनि.पुष्पराज सिंह, लियाकत अली, सउनि. गोविन्द प्रजापति, बृजेष कुमार पाण्डेय, विनय सिंह परिहार,प्रआर. रामपाल पटेल, विवेक त्रिपाठी, अजय शर्मा एवं चालक दिनेष किराडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।