Anuppur News: दो प्रेमियों से परेशान होकर महिला ने लगाई थी फांसी, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के मौत के मामले का अनूपपुर पुलिस ने किया  खुलासा 

 | 
aaa

अनूपपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 13 में खम्परिया तालाब के पास रहने वाली नवयुवती की आत्महत्या मामले में अनूपपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला ने अपने दो प्रेमियों से परेशान होकर फांसी लगाई थी। जानकारी के वार्ड नं. 13 अनुसार वार्ड नं. 13 में रमाकान्त पाण्डेय के मकान में किराये से रह रही नवयुवती विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर की घर में हुई संदिग्ध मृत्यु का चन्द घण्टो में खुलासा करते हुए आत्महत्या के लिए दुश्प्रेरित करने के अपराध में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  12.07.2024 को सुबह नरनाहर सिहं निवासी वार्ड न. 13 अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गयी कि उनके पड़ोस में  किराये से रहने वाली महिला विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर संदिग्ध हालत में अपने घर के फर्श पर मृत पड़ी हुई है और दूसरे कमरे में सीलिंग फैन से दुपट्टे का फन्दा बंधा हुआ है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मृतिका के परिजनो को ग्राम कोलमी निवासी पिता दिनेश राठौर एवं अन्य को बुलाया गया। 


जिसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल आर.पी. अहिरवार, फिन्गरप्रिन्ट विशेषज्ञ, डाक स्काड के साथ घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण किया जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग एवं मोबाईल नम्बर की काल डिटेल आदि वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र कर कड़ियों को जोड़ते हुए मृतिका विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर की संदिग्ध मृत्यु का खुलासा किया गया।

पति से अलग रहती थी महिला 
एसडीओपी सुमित केरकेट्टा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जांच में पाया गया कि मृतिका विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर पिता दिनेश राठौर उम्र करीब 27 साल निवासी ग्राम कोलमी पुलिस चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर का करीब नौ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में सौरभ शिवहरे निवासी फुनगा जिला अनूपपुर से हुई थी जो वर्ष 2020,21 विन्देश्वरी अपने पति से अलग हो गयी। 


जिसके बाद वह अनूपपुर में रहकर नितिन कपड़े वाले की दुकान में काम करने लगी। जहां उसका परिचय फिर दोस्ती एवं प्रेम संबंध दुकान में काम करने वाले सतन प्रजापति पिता धनीराम प्रजापति उम्र करीब 28 साल निवासी ग्राम दमना थाना कोतवाली जिला अनूपपुर से हो गया और जिसके कुछ महीनो बाद विन्देश्वरी राठौर की दोस्ती संकल्प सिहं परिहार पिता गोविन्द सिहं परिहार उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम बरबसपुर थाना कोतवाली अनूपपुर से हो गयी जिसके बाद दिनांक 15.03.2024 को मृतिका विन्देश्वरी राठौर द्वारा संकल्प सिहं परिहार के द्वारा बलात्कार किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 376,376(2) एन, 294,506 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया जाकर अभियोग पत्र दिनांक 08.05.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। 


उक्त प्रकरण में मृतिका विन्देश्वरी राठौर की न्यायालय में गवाही होनी है, जो संकल्प सिहं परिहार द्वारा उक्त प्रकरण में खुद के पक्ष में बयान बदलने हेतु लगातार मृतिका विन्देश्वरी राठौर को डरा धमकाकर दबाव बनाया जाकर प्रताड़ित करने एवं सतन प्रजापति द्वारा विन्देश्वरी राठौर की संकल्प सिहं परिहार से दोस्ती एवं नजदीकी बढने पर लगातार विन्देश्वरी राठौर को प्रताड़ित किये जाने से परेशान होकर मृतिका द्वारा दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात रमाकान्त पाण्डेय के किराये के मकान में सीलिंग फैन से दुपट्टे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाया गया। मृतिका विन्देश्वरी राठौर द्वारा अपने घर पर सीलिंग फैन से दुपट्टे द्वारा फांसी लगाने की घटना पर उसी समय मौके पर पहुंचे सतन प्रजापति द्वारा मृतिका की मृत्यु हो जाना पाये जाने पर बिना पुलिस को सूचना दिये मौके से भाग जाना पाया गया। मामले में संकल्प सिहं परिहार एवं सतन प्रजापति को अपराध क्रमांक 346/24 धारा 108,3(5),238 भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का त्वरित खुलासा कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सक्रिय टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम उपनिरी. संजय खलखो सउनि संतोष वर्मा, सउनि सुखीनंद यादव, सउनि एस.पी. सिहं, सउनि महिपाल नामदेव, प्र.आर. राजकुमार साहू प्र. आर. संदीप प्रकाश साहू, प्र.आर. रीतेश सिहं, प्र. आर. अनिल तिवारी, आरक्षक शुभम वर्मा, आर. संजय सिहं, महिला आरक्षक कविता, म. आर. अंकिता को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।