मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में नवरात्र में भी पानी गिरने के आसार नहीं

भोपाल बारिश से तरबतर मध्यप्रदेश में अब पानी गिरने का दौर खत्म होने वाला है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें, तो 3 दिन से बारिश नहीं हुई है। नवरात्र में भी पानी गिरने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक भोपाल, इंदौर और ग्वालियर-चंबल में बारिश नहीं होगी।
 | 
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में नवरात्र में भी पानी गिरने के आसार नहीं

भोपाल
बारिश से तरबतर मध्यप्रदेश में अब पानी गिरने का दौर खत्म होने वाला है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें, तो 3 दिन से बारिश नहीं हुई है। नवरात्र में भी पानी गिरने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक भोपाल, इंदौर और ग्वालियर-चंबल में बारिश नहीं होगी। हालांकि, कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। आज महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

मध्यप्रदेश में पिछले 48 घंटे में ज्यादा बारिश नहीं हुई है। 24 घंटे के दौरान सिंगरौली, सीधी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडोरी और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेशभर में धूप-छांव की लुकाछिपी चलती रही। 29 सितंबर तक प्रदेश में केवल बूंदाबांदी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर से आधे एमपी में मौसम शुष्क होने लगेगा। यानी नमी खत्म हो जाएगी। अभी कुछ जिलों में नमी होने के कारण हल्की बौछारें पड़ रही हैं। पिछले 3 साल में इस साल मानसून की विदाई सबसे जल्दी होने जा रही है। इस साल 5 अक्टूबर को ही मानसून विदा हो सकता है, जबकि इससे पहले साल 2020 में 9 अक्टूबर और 2021 में 6 अक्टूबर को मानसून विदा हुआ था। साल 2020 में ग्वालियर-चंबल से 8 अक्टूबर को मानसून की रवानगी की शुरुआत हुई थी, अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को भोपाल-इंदौर समेत 37 जिलों से मानसून की विदाई हो गई थी।