Chhattisgarh News: एसईसीआर में संरक्षा प्रहरियों को महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया समानित
सर्वेश्वर साहू, ब्रह्मदेव पंडित, राहुल सिन्हा, योगेंद्र सिंह, जय प्रकाश कुमार, भोजराज लहानु साखरे का हुआ सम्मान
बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का समान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 5 नवम्बर 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 6 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के द्वारा समानित किया गया।
बिलासपुर रेल मण्डल के लोको पायलट (मेल एक्सप्रेस) सर्वेश्वर साहू, सीनियर ट्रेन मैनेजर, ब्रह्मदेव पंडित, कनिष्ठ अभियंता राहुल सिन्हा, योगेंद्र सिंह, जय प्रकाश कुमार, भोजराज लहानु साखरे को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।