Gwalior News: होमवर्क न पूरा करने पर टीचर ने की 8 वर्षीय छात्र की बेदम पिटाई, इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने मचाया बवाल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 8वीं छात्र की टीचर्स की पिटाई से मौत हो गई। फोर्ट व्यू स्कूल में पढ़ने वाला 12 साल का छात्र 4 दिन से भर्ती था। रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पिता ने बताया कि होमवर्क कंपलीट नहीं होने पर टीचर ने उसे डंडे से पीटा। उमस भरी गर्मी में 30 मिनट तक मुर्गा बनाए रखा इसके साथ ही छत से फेंकने की भी धमकी दी।
पूरा घटनाक्रम बड़े भाई ने देखा वह भी इसी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे की मौत से नाराज परिजन ने स्कूल का घेराव कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर हंगामा शांत कराया। ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर में रहने वाले कोकसिंह चौहान प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं।
कोकसिंह के मुताबिक, छोटा बेटा कृष्णा घर में सबसे ज्यादा हंसमुख था। 12 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय उसे काफी उल्टियां हुईं। एक हाथ और पैर भी काम नहीं कर रहे थे। बड़ा बेटा योगेश इसी स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। उसने बताया कि टीचर सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान ने कृष्णा को डंडे से पीटा। स्कूल मैनेजमेंट के कहने पर हम बच्चे को हॉस्पिटल ले गए। ट्रॉमा सेंटर में बेटे ने बेहोशी की हालत में दम तोड़ दिया