Anuppur News: अनूपपुर के जैतहरी शासकीय महाविद्यालय में नागरिक सुरक्षा के तहत दिया गया प्रशिक्षण

नागरिक सुरक्षा एवं 12 सेवाओं की दी गई विस्तृत जानकारी 

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा के तहत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में बुधवार को होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा सिविल डिफेन्स वालेन्टियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। 


प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा एवं 12 सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा हवाई हमले चेतावनी एवं सायरन व ब्लैक आउट के दौरान की कार्यवाही से अवगत कराते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। साथ ही अग्नि आपदा, आग के प्रकार एवं बुझाने के तरीके बताए गए तथा प्रथमोपचार के अंतर्गत सीपीआर, पट्टी ड्रेसिंग की विधि से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। 


इस अवसर पर होमगार्ड जिला सेनानी अजय सिंह कश्यप, प्लाटून कमाण्डर रामनरेश भवेदी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी डॉ. रमेश सिंह वाटे, महाविद्यालय के स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।