Anuppur News: अनूपपुर के मेडियारास में आयोजित हुई ट्रैफिक चौपाल
ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जन जागरुकता लाने चलाया जा रहा है अभियान

अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जन जागरुकता लाने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक चौपाल के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है, उसी क्रम में आज ग्राम माडियारास में ट्रैफिक चौपाल लगा कर उपस्थित जन को निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
सड़क दुर्घटनाओं के ये हैं मुख्य कारण
थाना प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित ग्रामीण जन को बताया गया कि सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना, ब्रेकिंग डिस्टेंस ना रखते हुए वाहन चलाना, गलत तरीके से सामने वाले वाहन को ओवरटेक करना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या माल का वहन कर वाहन चलाना, रोड पर लगे रोड साइन की अनदेखी कर वाहन चलाना, गलत तरीके से रोड क्रॉस करना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, पर्याप्त नींद लिए बिना अनिद्रा की स्थिति में वाहन चलाना, मालवाहकों में सवारी करना आदि आदि कारणओ से दुर्घटनाएं घटित होती है।
ये बने गांव के ट्रैफिक मित्र
मोहन सिंह गोंड, राजकुमार पटेल, अनुराग कोल को ट्रैफिक मित्र बनाया गया जो यातायात नियमों के प्रति जन जो जागरुकता एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की भी दी जानकारी
आगामी पुलिस एवं अग्नि वीर भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राम में संचालित फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की भी जानकारी दी तथा सम्मिलित युवाओं को तैयारी की पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही निशुल्क सुविधा के बारे में बताया।
ट्रैफिक चौपाल कार्यक्रम में ,थाना प्रभारी यातायात ज्योति दुबे, सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, प्रधान आर. 25 मनीष सिंह, आरक्षक महेश गुर्जर, गणेश यादव ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल कोल, सहित 40 से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।