Anuppur News: अनूपपुर में ताप विद्युत गृह, चचाई ने 200 दिन तक लगातार किया बिजली उत्पादन

दर्ज किया शानदार प्रदर्शन, अभियंताओं-कर्मियों को किया गया सम्मानित

 | 
Anuppur

अनूपपुर। मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत संचालित तप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-5 ने 01 अक्टूबर 2024 से 18 अप्रैल 2025 तक लगातार 200 दिन तक बिजली उत्पादन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।

इस दौरान इकाई ने 99.73% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के साथ 98.09% पी. ए. एफ. एवं 8.98% ऑक्सिलियरी खपत के स्तर पर परिचालन किया।  इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी के निदेशक (वाणिज्य)  मिहिरेंद्र भानवाकर ने इकाई के सभी अभियंताओं एवं कर्मियों को उनकी समर्पित सेवा और तकनीकी दक्षता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


तप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता नवीन अहमद एवं अधीक्षण अभियंता पी. सी. निवारे के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) एससी चौधरी ने चचाई में स्थापित की जा रही 660 मेगावाट क्षमता की सुपरक्रिटिकल इकाई की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 33 केवी स्विचयार्ड, 220 केवी पैनल और एफसीयूआर बिल्डिंग के निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जा रहे हैं।