Anuppur News: अनूपपुर एसपी मोतीउर रहमान ने यात्री वाहनों के लिए जारी किए 'स्मार्ट कार्ड'

प्रदेश में स्मार्ट कार्ड योजना लागू करने वाला पहला जिला है अनूपपुर

 | 
Anuppur

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने यात्रियों की सुविधा  के लिए स्मार्ट कार्ड,जारी किए हैं जिसमें यात्री वाहनो का चेकिंग के दौरान समय  बर्बाद नहीं होगा साथ ही वाहनों का रिकॉर्ड भी संधारित रहेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एसपी द्वारा नवाचार करते हुए जिले के यात्री वाहनों के लिए 'स्मार्ट कार्ड' जारी किए गए।


 स्मार्ट कार्ड के ज़रिए अब अनूपपुर जिले की पुलिस डिजिटल रुप से यात्री वाहनों के दस्तावेजों की मॉनिटरिंग करेगी। स्मार्ट कार्ड से यात्री वाहनों की सम्पूर्ण जानकारी देखी जा सकेगी। स्मार्ट कार्ड लागू होने से यात्री वाहनों की चेकिंग में खर्च होने वाले समय को बचाया जा सकेगा और यात्रियों को होने वाली असुविधा से भी छुटकारा मिलेगा। 


यात्री वाहनों की डिजिटल मॉनिटरिंग हेतु 'स्मार्ट कार्ड योजना' लागू करने वाला प्रथम जिला अनूपपुर होगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड जिले के नागरिको, यात्रियों, वाहन स्वामी एवं वाहन चालकों सभी के लिए सुविधा प्रदान करेगा।