Anuppur News: अनूपपुर एसपी ने गांव के ट्रैफिक मित्रों को दिए उपहार एवं प्रशस्ति पत्र
सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने पर किया सम्मानित
May 7, 2025, 16:25 IST
|

अनूपपुर। जिले के यातायात चौकी फुनगा अंतर्गत ट्रैफिक मित्र के रूप में कार्य कर रहे तीन युवाओं को अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल 6 नागरिकों की सहायता एवं उपचार कराकर जान बचाने का पुण्यात्मक काम किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।
सम्मान पाकर तीनों ट्रैफिक मित्रों का मनोबल, बढ़ाने के साथ भविष्य में भी आगे रहकर मदद करने का लिया संकल्प लिया गया। बता दें कि सड़क दुर्घटना में आमजन को सहायता देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा लागू ट्रैफिक मित्र योजना का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। एसपी के हाथों सम्मानित होने वाले ट्रैफिक मित्र में नत्थू पटेल ग्राम मंटोलिया, महेंद्र कुमार पनिका ग्राम फुनगा एवं ओम उपाध्याय ग्राम कोलमी शामिल हैं।