Anuppur News: अनूपपुर डिप्टी कलेक्टर ने विजेता टीम शहडोल एवं झाबुआ को दी बधाई, भेंट की स्मृति चिन्ह
प्रदेश के गौरव हैं खिलाड़ी: दिलीप कुमार पाण्डेय

चतुर्थ ईएमआरएस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सम्पन्न हुई चतुर्थ ईएमआरएस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर अनूपपुर दिलीप कुमार पांडे ने कहा है कि जिले एवं प्रदेश के खिलाड़ी राज्य के गौरव है।
अपर कलेक्टर श्री पांडेय नें अनूपपुर जिला मुख्यालय के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित चतुर्थ ईएमआरएस राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता समापन के अवसर पर विजेता एवं उप विजेता फुटबाल टीमों को ट्रॉफी एवं पुरुस्कार वितरित किए।
झाबुआ एवं शहडोल की टीम रही विजेता
चौथे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व शहडोल जोन के अंतर्गत 20 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में 12 टीमे तथा बालिका वर्ग में 8 टीमे शामिल हुईं।
बालक वर्ग में अनूपपुर एवं झाबुआ के बीच मुकाबले में झाबुआ 1-0 से विजेता रहा तथा अनूपपुर उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में मंडला तथा शहडोल के बीच मुकाबले में शहडोल 4-0 से विजयी रहा तथा मंडला उपविजेता रहा।