Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर बोले- लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर कराएं अधिकारी
सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान समय में हो, अधिकारी करें सुनिश्चित
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के ग्राम पंचायत निगवानी में 7 दिसम्बर को जनकल्याण एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है, इस हेतु नोडल अधिकारी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि शिविर में ग्राम पंचायत निगवानी सहित 12 अन्य ग्राम पंचायतों के नामांतरण, बंटवारा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा आयुष्मान कार्ड के आवेदन चिन्हित कर लिए जाएं। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन एवं सीएम हेल्पलाइन के 100 दिन से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता के आधार पर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर संतुष्टि पूर्वक समस्याओं का निराकरण करें तथा अपनी ग्रेडिंग सुधारें।
बैठक में कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करते हुए छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को देते हुए कहा कि बच्चों के परीक्षा परिणाम और बेहतर हो इस दिशा में आवश्यक प्रयास किया जाए तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए परीक्षा में जिन विद्यालयों के विद्यार्थी डी एवं ई ग्रेड से पास हुए हैं, उन विद्यालयों के प्राचार्यों का आगामी दिनों में बैठक बुलाकर परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आवश्यक रणनीति बनाया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रश्न जो बोर्ड परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं, उनका चिन्हांकन कर विद्यालयों में मॉक टेस्ट भी आयोजित किए जाएं, जिससे बच्चों के परीक्षा परिणाम में व्यापक सुधार हो सके। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा टमाटर की कृषि हेतु रकबा बढ़ाने तथा इसके लिए किसानों को चिन्हित किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर ने मत्स्य विभाग द्वारा जिले में बनाए गए तालाबों में केज कल्चर एवं बायो फ्लॉक यूनिट व मत्स्य उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को टीम गठन कर मत्स्य विभाग द्वारा निर्माण कराए गए तालाबों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बाजार में मिलावटयुक्त बिक रही खाद्य सामग्री पर आवश्यक कार्यवाही की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती शिशुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि राजेन्द्रग्राम एवं करपा में पोषण पुनर्वास केन्द्र शत् प्रतिशत् भर गया है तथा इसी प्रकार अनूपपुर और कोतमा में शिशुओं को चिन्हित कर शत प्रतिशत भरे जाने हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। बैठक में कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया, डायबिटीज, टीबी रोग के संबंध में तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।