Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर बोले- अधोसंरचना निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें

कार्यों में गति लाने पर जोर, कहा- लापरवाही पर होगी कार्यवाही 

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा संचालित अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर कार्यों की पूर्णता पर जोर दिया।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित निर्माण विभागों के प्रमुख तथा अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए वन विभाग से संबंधित वनाधिकार तथा प्रवेश पोर्टल की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने वेंकटनगर रेस्ट हाऊस तथा कन्या महाविद्यालय अनूपपुर तथा महाविद्यालय राजेन्द्रग्राम के कार्यों के अप्रैल माह तक पूर्ण करने, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 


जिपं सीईओ ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवास निर्माण की व्यवस्था भी पूर्ण की जाए, जिससे पदस्थ चिकित्सक वहीं रहकर स्वास्थ्य संबंधी दायित्वों को जिम्मेदारी से पूर्ण कर आम जन को सुलभ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करा सकें। 


कलेक्टर ने अमरकंटक रोड स्थित एमपीआरडीसी के बीच सड़क में बने टोल प्लाजा को दुर्घटना की संभावना को देखते हुए हटाए जाने संबंधी कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के खेरना नाला स्थित स्टाप डेम में वन विभाग संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्माण कार्यों की पूर्णता पर बल दिया। ग्राम रेउंदा स्थित सामुदायिक भवन निर्माण संबंधी भूमि का निर्धारण तहसीलदार से समन्वय कर निराकृत करने के निर्देश दिए। 


बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दमना मार्ग,जरहा से बैगा बस्ती, सुआडांड़ से टंगरीटोला, करौंदी से आमाटोला के निर्माण कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण करने, सोनिया मार्ग से खाल्हेटोला तक व खाल्हेदूधी से बैगानटोला व तरेराटोला से शीतलपानी मार्ग को जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को सीतामढ़ी व राजाकछार डेम निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश दिए। 


बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग के अनूपपुर बायपास बोदा से लखौरा मार्ग, हर्री रेलवे अण्डर ब्रिज कार्य, जैतहरी से लतार, जैतहरी से महुदा, बेलडोंगरी से चेचरी तथा मेनरोड से कोयलारी, सिवनी से बलबहरा मार्गों के निर्माण संबंधी कार्य आगामी 2 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने थानगांव में विद्युतीकरण तथा आईटीआई अनूपपुर के समीप स्थित स्टेडियम के निर्माण कार्यों के संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया। उन्होंने सेतु निगम द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित आरओबी के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यों की गति बढ़ाकर कार्य पूर्णता के निर्देश दिए। 


उन्होंने सामतपुर हर्री बर्री पुल के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम जन-मन के अंतर्गत पीवीटीजी ग्रामों में विद्युतीकरण संबंधी कार्यों को पूर्ण करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि पीवीटीजी के कार्यों की इन्ट्री भी पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यों के अद्यतन प्रगति की डाटा इन्ट्री संबंधी निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय-सीमा के लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्यों के पूर्णता पर जोर दिया।