Anuppur News: मां नर्मदा लोक विकास एवं सौंदर्यीकरण से अमरकंटक का स्वरूप होगा भव्य: हर्षल पंचोली
अनूपपुर कलेक्टर ने पवित्र नगरी के विकास कार्यों की समीक्षा कर दिया दिशा-निर्देश
Sep 5, 2024, 16:20 IST
|
अनूपपुर। अनूपपुर के मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे मां नर्मदा लोक के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तथा अब तक अमरकंटक के विकास के लिए किए गए कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा अमरकंटक स्थित सर्किट हाउस में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने की।
समीक्षा बैठक में अनुभव की दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वतीबाई सहित मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम सहित नगरीय निकाय, जल संसाधन,वन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।