Rewa News: संक्रमित परिवार के गंदे शौचालय को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने हाथों से किया साफ

उल्टी दस्त से संक्रमित ग्राम डूडा दुआरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद

 | 
rewa

रीवा। अक्सर अपने बयानों या कामों को लेकर सोशल मीडिया व मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो तब वायरल हुआ जब सांसद महोदय एक डयरिया बीमाारी से पीड़ित गांव में मरीजों का हाल चाल लेने पहुंचे। दरअसल इस दौरान उन्होंने बस्ती का जायजा लिया तो पाया कि टॉयलेट काफी गंदा है फिर क्या था सांसद जी ने सफाई अभियान में जुट गए और अपने हाथों से ही शौचालय साफ कर डाला।

 

 


जानकारी के मुताबिक उल्टी दस्त संक्रमित मऊगंज जिले के सीतापुर के गांव डूडा दुआरी का रीवा सांसद जनार्दन मिश्र द्वारा भ्रमण किया गया। संक्रमित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। सांसद के निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रद्युमन शुक्ला, खंड विस्तार अधिकारी समीर खान, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर संजीव मिश्रा भी उपस्थित रहें।

]Rewa

 

 

गंदा टॉयलेट देख सांसद ने किया साफ गंदे शौचालय की सफाई करके अक्सर सुर्खियों में रहते हुए खूब नाम कमाने वाले में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर जनचर्चा में है, इस बार सांसद जी ने सीतापुर के डूडा दुआरी गांव में भ्रमण के दौरान वहां के संक्रमित परिवार के गंदे शौचालय पर उनकी नजर पड़ी तो वह स्वयं को नही रोक सके और अपने हाथों से गंदे टॉयलेट को चमचमा डाला है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सांसद ने तो हाथों में ग्लब्स पहना था और नहीं ब्रश का उपयोग किया। सांसद द्वारा इस तरह से संक्रमित परिवार के गंदे टॉयलेट को अपने हाथों से साफ कर एक बार फिर साफ सफाई को लेकर बेमिसाल उदाहरण पेश करते हुए लोगो को प्रेरित किया गया है 

rewa