Rewa News : महिला कांग्रेस ने भरे सड़क के गड्ढे; लाडली लक्ष्मी पथ को बताया जर्जर, सीमेंट से मरम्मत की

Rewa News : रीवा शुक्रवार को महिला कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में नवनिर्मित लाडली लक्ष्मी पथ की नवनिर्मित सड़क पर आई दरारों पर सीमेंट बालू और गिट्टी का घोल डालकर उसकी दरारें भरी और उसे समतल किया। वहीं, इस मौके पर कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह विकास यात्रा निकाल रही है और हमारी कांग्रेस पार्टी विकास ढूंढो यात्रा निकाल रही है। इसी तर्ज पर आज मैं इस सड़क से होकर गुजरी तो मैंने देखा कि सड़क पर दरारें आई हुई हैं। यह सड़क टूट रही है तो मैंने खुद से ही सीमेंट बालू गिट्टी खोल बनाया और इस सड़क को बराबर किया है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन यह सड़क अभी से टूटने लगी, मैंने इस सड़क पर सीमेंट बालू गिट्टी मिलाकर जो गड्ढे थे उन्हें बराबर किया है और सरकार को हमने आईना दिखाने का प्रयास किया है। भाजपा सरकार का विकास कितना खोखला है और उससे भी ज्यादा इनका वादा कितना खोखला है।
भाजपाई विकास को ढूंढने निकले हम , टूटी फूटी सडको की मरम्मत जारी रहेगी! आईना दिखाते रहेगे हम ।#फर्जी_विकास_यात्रा@INCMP @dnetta @VTankha @digvijaya_28 @rai_amrrita @ pic.twitter.com/r3KmtW6N5G
— kavita pandey 🇮🇳 मप्र के महिलाओं की सशक्त आवाज - (@KavitaPandeyINC) February 23, 2023