Rewa News: टेलीग्राम में टास्क का लालच देकर महिला के साथ 5.99 लाख की ठगी, पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़े आरोपी

समान थाना पुलिस ने चारों आरोपियों किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

 | 
rewa

 रीवा।  थाना समान पुलिस ने टेलीग्राम मे टास्क का लालच देकर महिला के साथ 05 लाख 99 हजार की धोखाधडी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपियों ने वार्ड क्रमांक 15 गुलाब नगर थाना समान में रहने वाली रचना दुबे पति  त्रिवेंद्र कुमार दुबे के साथ बड़े ही शातिर तरीके से ठगी को अंजाम दिया था। और उससे लगभग 6लाख रूपए ठग लिए थे। 

 

पीड़िता रचना दुबे के द्वारा पुलिस को बताया गया कि दिनांक 15/02/2024 को अपने पति त्रिवेंद्र कुमार दुबे का मोबाइल चला रही थी उसी समय मेरे पति के मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर 9424786937 पर व्हाट्सएप नंबर 9760936777 से दिनांक 16/02/2024 को मेसेज आया की एक कंपनी में काम करके अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते है तो यूट्यूब चैनल .को सबस्क्राइब कर मोबाइल नंबर अपने पति का स्टेट बैंक खाता क्रमांक की जानकारी भेज दी जिस पर 150 रुपए आ गए।

 

जिसके बाद लगातार टास्क टेलीग्राम मे दिए जाने लगे जिनको पूरा करने पर खाते मे पैसे आ रहे थे तो मै टास्क पूरा करते जा रही थी टास्क के दौरान मुझसे टास्क पूरा करने का स्क्रीन शाट भी भेजने को कहा गया जो की भेज दिया करती थी एवं टास्क देते हुए टास्क पूरा करने के लिए बीच बीच मे पैसे भी भेजने के लिए कहा गया जो की मैंने अपने पति के यूनियन बैंक के खाता से पहला पैसा 1000 रुपये फोन पे से भेज दिया इसके बाद मुझे टेलीग्राम मे बोला गया की और पैसे जमा करें तब पैसे वापस मिलेंगे ये शुरू से कहा जाता रहा मैं टोटल  599000 रुपए भेज चुकी थी सिर्फ इसलिए की शायद मेरा पैसा वापस मिल जाए लेकिन मेरा पैसा वापस नही भेजा ।  

 

 


जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। और महाराष्ट्र से आरोपी सागर सोलट पिता परशुराम सोलट उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम जातेगांव थाना वीरगांव जिला संभाजी नगर (औरंगाबाद) महाराष्ट्रतथा विजय गायकवाड़ पिता विठ्ठल गायकवाड़ उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जातेगांव थाना वीरगांव जिला संभाजी नगर (औरंगाबाद)महाराष्ट्र का पुलिस रिमान्ड लेकर मामले के अन्य फरार आरोपी  की पता तलाश हेतु महाराष्ट्र , ओरंगाबाद टीम रवाना की जाकर संदेही भरत पिता बाला साहेब गव्हाणे उम्र-27 वर्ष 4. गणेश पिता अशोक जानराय उम्र-27 वर्ष दोनो निवासी गाढे पीपल गाँव महाराष्ट्रको घेराबन्दी कर पकडा गया जिनसे सघन पूछताछ की गई जिनके व्दारा घटना कारित करना स्वीकार किया।  दोनो भरत पिता बाला साहेब गव्हाणे उम्र-27 वर्ष 4. गणेश पिता अशोक जानराय उम्र-27 वर्ष दोनो निवासी गाढे पीपल गाँव महाराष्ट्र से बारीकी से पूछताछ जारी है बैंक एकाउन्ट एवं धोखाधडी  के संबंध मे अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है ।