MP News: भोपाल से रीवा के रास्ते सिंगरौली जाने वाले एयरक्राफ्ट की अचानक बदली टाइमिंग, प्रशासन को भी नहीं थी जानकारी
सिंगरौली प्रशासन ने आनन-फानन में की विमान उतारने की गई तैयारी, कंपनी को थमाई नोटिस
भोपाल/सिंगरौली। राजधानी भोपाल से जबलपुर-रीवा के रास्ते सिंगरौली जाने वाले एयरक्राफ्ट के समय में अचानक बदलाव कर दिया गया। मजे की बात यह कि इसकी जानकारी सिंगरौली प्रशासन को भी देने की जरूरत नहीं समझी गई। पहले यह एयरक्राफ्ट सप्ताह में एक दिन गुरुवार को सिंगरौली पहुंचता था। लेकिन इसकी टाइमिंग बदलते हुए इसे बुधवार को भोपाल से रवाना किया गया। इधर, सिंगरौली पहुंचने के कुछ घंटे पहले ही वहां के प्रशासन को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद आनन-फानन में हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराया।
हालांकि विमान सफलता पूर्वक उतरा। लेकिन इस अचानक बदलाव व जानकारी न देने पर सिंगरौली जिला प्रशासन ने नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं, कंपनी प्रबंधन के द्वारा टाइमिंग को लेकर बार-बार किए जा रहे बदलाव और जानकारी न देने पर एसडीएम सूजन वर्मा ने विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
बताया गया कि बीते दिन यानी कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे विमान तीन यात्रियों को भोपाल से लेकर सिंगरौलिया हवाई पटटी पर उतरा। कुछ देन रुकने के बाद 12.45 बजे विमान खाली उडान भरकर भोपाल के लिए रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार अब साप्ताहिक विमान सेवा के तहत अब गुरुवार की जगह बुधवार को एयरक्राफ्ट आएगा। प्रत्येक बुधवार को एयरक्राफ्ट भोपाल से उड़ान भरकर दोपहर 12.30 बजे आएगा और कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 12.45 बजे रीवा के लिए उड़ान भरेगा। रीवा, जबलपुर के रास्ते विमान भोपाल पहुंचेगा।