मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पहुँच गईं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार, जानिए वायरल वीडियो की असली कहानी

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंची हैं। इस वीडियो में ऐश्वर्या की मां भी नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई आखिर क्या है।
वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर User ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे देखने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय पहुंची अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंची है। इसके कैप्यान में उन्होंने लिखा है कि ऐश्वर्या राय पहुंची अपनी बेटी के साथ... जय श्री बागेश्वर धाम सरकार...। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।
यह है वायरल वीडियो की सच्चाई
जब इस वीडियो की सच्चाई पता की गई तो हमने पाया कि वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है। पड़ताल करते समय हमें इस दावे से जुड़ी ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। इस वीडियो से जुड़ा फोटो जब हमने गूगल इमेज पर सर्च किया तो हमें ऐश्वर्या का एक वैसा ही फोटो नजर आया जो किसी यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था।
जब उसे ओपन किया गया तो हमने यह पाया कि ऐश्वर्या का उनकी बेटी और मां के साथ यह वीडियो 2019 का है। उस समय वो दुर्गा पूजा के लिए पहुंची थी। इससे जुड़ी एक खबर भी हमें मिली जिसमें यह लिखा गया था कि ऐश्वर्या अपनी बेटी और मम्मी वृंदा राय के साथ पंडाल पहुंची। ऐश्वर्या का बागेश्वर धाम वाला वीडियो एडिट करके बनाया गया है ऐसे में वह पूरी तरह से फर्जी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसे फर्जी दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं।वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।