Shivraj's son became emotional: भावुक हुए शिवराज के बेटे कार्तिकेय, बोले- नौबत पड़ी तो अपनी सरकार से भी लड़ जाउंगा

 पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र बुधनी के भेंरूदा पहुंचे थे कार्तिकेय सिंह 

 | 
kartikey singh

सीएम पद जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दर्द भरे बयान सार्वजनिक रूप से सामने आ ही रहे थे। कि अब उनके बेटे कार्तिकेय सिंह का एक बयान भी मीडिया की सुर्खियों में आ गया। दरअसल पूर्व सीएस शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह पिता के गृह क्षेत्र बुधनी पहुंचे थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में संबोधन के दौरान वह भावुक नजर आए। इसी दौरान उन्होंने सियासत को गर्मान देने वाली बात कही। कार्तिकेय ने कहा कि सारे वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी मेरी है.. इसके लिए वह अपनी सरकार से भी लड़ जाएंगे। 


बता दें कि यह कार्यक्रम बुधनी भैंरूदा में हुआ। जहां कुछ दिन पहले एक्स सीएम शिवराज भी पहुंचे थे। यहीं सभा को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि भले ही पिता जी अब मुख्यमंत्री नहीं रहे और मैं भी आपसे मिलने न आऊं तो रात में चैन की नींद सो नहीं पाऊंगा। वोट मैंने मांगा था तो भाजपा के जीतने पर सारे वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी भी मेरी है। कार्तिकेय ने कहा, मैं नेता नही हूं। मेरा राजनीति में आने का कोई मन भी नहीं है, लेकिन पिताजी (शिवराज) के नाते आप लोग मुझे इतनी इज्जत देते हैं। मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव के लिए आपसे वोट मांगने मैं आया था। इसलिए उस समय जो वादे किए थे, उन्हें निभाने के लिए मैं वापस आया हूं। 

नौबत आई तो अपनी ही सरकार से लड़ेंगे
कार्तिकेय यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो लड़ने की जरूरत पड़ेगी नहीं, क्योंकि अपनी ही सरकार है। इसलिए ऐसी लड़ने की परिस्थिति नहीं बनेगी। लेकिन, अगर लड़ना पड़ा, जनता के हक के लिए लड़ना पड़ा, इसकी नौबत आई तो कार्तिकेय तैयार है।