Vanveer Bharti: MP के युवाओं के लिए खुशखबरी; अग्निवीर की तर्ज पर में भर्ती होंगे वनवीर

हर साल होगी 500 से अधिक नियुक्तियां, मिलेंगे कई लाभ

 | 
vanveer

मध्यप्रदेश के युवाओं को अग्निपथ योजना के तर्ज पर वनवीर योजना में नौकरी का अवसर  मिलने वाला है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वन वीर की भर्ती करने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए भर्ती नियम भी बना लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार वनवीर भर्ती योजना का लाभ जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों, वासियों को मिल सकेगा। 

5 साल के लिए नौकरी 
बताया जा रहा है कि वन वीर भर्ती योजना के तहत वन्य जीवों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने के लिए बाघ मित्र, चीता मित्र और हाथी मित्र नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत लाभ जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीण, वनवासी और आदिवासी युवाओं की पांच साल के लिए भर्ती की जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि स्थानीय समुदाय के युवा जंगल को अच्छे से पहचानते हैं और जंगल एवं वन्य प्राणियों की भली भांति रक्षा भी कर सकते हैं। 

परफारमेंस देख होगी सेवा वृद्धि 
वनवीर भर्ती की खास बात यह होगी कि इस योजना के तहत से हर वर्ष प्रदर्शन देखकर उनकी सेवा में वृद्धि की जाएगी। पांच साल तक उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वन वीर योजना में 15 से 20 हजार रुपये मासिक मानदेय भी दिया जाएगा। साथ ही पांच साल बाद भर्ती किए गए कुल वनवीरों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिशत लोगों को वन रक्षक के पद पर नियमित नियुक्ति दी जाएगी।


  लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार यह प्रक्रिया शुरू कर सकती है। वन वीर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और व्यवहारिकता को प्राथमिकता में रखा जाएगा। साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जा सकती है। वहीं शहरी लोगों को इन योजना के तहत नियुक्त न के बराबर किया जाएगा। क्यों कि जंगल के बाहर रहने वालों को वहां के वातावरण की आदत नहीं होती इसी लिए इस पोस्ट के लिए जंगल के आसपास रहने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।