Shehnaaz Gil ने ब्रा व शॉर्ट्स पहनकर करवाया ऐसा फोटोशूट, फैंस की फटी रह गईं आंखें!

देखते ही देखते शहनाज के लुका में आया बड़ा बदलाव
 | 
Shahnaz Gill

Shehnaaz Gill Bold photoshoot : अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। ऐक्ट्रेस के लुक में देखते ही देखते काफी बदलाव आ गया है। जिसे चलते वो लगातार लाइमलाइट में रहती हैं। यह हसीना जब भी कैमर के सामने आती है, ऐसे-ऐसे किलर लुक्स देती हैं कि फैंस घायल हो जाते हैं। खुद को आहें भरने से नहीं रोक पाते। शहनाज की तस्वीरें देखकर फैंस उनके लुक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं। वहीं हालही में एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट की फोटोज  शेयर की हैं। इन जस्वीरों में इस हसीना ने फ्लॉवर प्रिंट की ब्रा के साथ शॉट्र्स पहना हुआ है।  उसके ऊपर प्रिटेंड श्रग डाले हुये नजर आईं। जिसमें वो जबरदस्त बोल्ड दिख रही हैं। 

Shahnaz Gill

अदाओं से भी फैंस को किया जख्मी
प्रिंटेड फ्लॉवर प्रिंट की ब्रा पहनकर शहनाज कैमरे के सामने सब कुछ रिवील करती नजर बा रही हैं। शहनाज ने ब्रा के ऊपर सिर्फ श्रग डाला हुआ है जो उनके लुक में बोल्ड बना रहा है। तस्वीरों में शहनाज का लुक देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं। शहनाज ना केवल बोल्डनेस से बल्कि अदाओं से भी फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं। 

Shahnaz Gill

पहले भी शेयर की हैं बोल्ड तस्वीरें
शहनाज ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस हसीना ने पिंक कलर का फ्लॉवर भी शेयर किया। इन तस्वीरों पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार एक के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले भी शहनाज लगातार इस तरह के बोल्ड लुक में तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। जिसे फैंस ने खूब पसंद करते हैं।