अरमान मलिक की मां कहती थीं- नहीं होगी शादी, आज 2 बीवियों के साथ जीते हैं लग्जरी लाइफ
यूट्यूबर अरमान मलिक को शायद आप भी जानते होंगे! जी हां, वही दो चुलबुली बीवियों वाले अरमान मलिक, जिन्हें आप सोशल मीडिया में अपनी बीवियों के साथ तरह-तरह की मस्ती करते देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अरमान मलिक के जीवन का एक दौर ऐसा भी था जब उनकी मां उनसे कहती थीं कि तेरी शादी नहीं होगी।
दोनों बीवियों के साथ शो में पहुंचे थे अरमान
दरअसल अरमान मलिक अपने बीते हुए कल के बारे में बताते हैं कि वे एक दौर में मजदूरों के साथ मिस्त्री वाला काम किया करते थे। सिद्धार्थ कनन के शो में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे अरमान ने यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आज भले ही उनके पास 10 फ्लैट्स हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वे मिस्त्री का काम करते थे।
8वीं में दो बार हुए थे फेल अरमान
अरमान मलिक ने बताया कि वे पढ़ने में बहुत कमजोर थे। वे कक्षा 8वीं में दो बार फेल हो गए और घर से भाग गए। बाद में जब घर लौटे तो उनके पिता ने उनकी जमकर पिटाई की। मां ने पूछा कि आखिर तुम करना क्या चाहते हो? अरमान ने बताया कि उन्होंने गाड़ियों में काम करना सीखा। इतना ही नहीं लड़कियों के कॉलेज के सामने उन्होंने तसले(तगाड़ी) तक उठाए हैं।
पढ़ाई नहीं की, इसलिए नहीं होगी शादी
अरमान ने भावुक होते हुए बताया कि उनमें उनकी मां को शुरू से ही एक हीरो नजर आता था। वे जब उन्हें मजदूरी करते देखती थीं तो कहती थीं कि तू तो हीरो जैसा लगता है, तुझे मिस्त्री का काम नहीं करना चाहिए। वे कहती थीं कि तूने पढ़ाई नहीं की, तेरी शादी नहीं होगी।
4 फ्लैट में रहते हैं दो बीवियों के साथ
शो में जब अरमान मलिक से पूछा गया कि उनकी नेट वर्थ कितनी है तो उनका जवाब था कि 100-200 करोड़ रुपए की होगी। अरमान ने बताया कि उनके पास 10 फ्लैट हैं, जिनमें से 4 में वे अपनी दो बीवियों और चार बच्चों के साथ रहते हैं। शेष 6 फ्लैट में उनके साथ काम करने वाली टीम रहती है, जिनमें उनका स्टूडियो, म्यूजिक स्टूडियो भी बना हुआ है।
ढाई साल में की काफी कमाई
अरमान ने यह भी बताया कि कोविड दौर में उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सुधरती गई और वे लगातार काम करते गए। उनकी ज्यादातर कमाई ढाई सालों में यूट्यूब से अर्जित की हुई है। उनकी टीम में 6 एडिटर, 2 ड्राइवर, 4 पीएसयू और 9 नौकरानियां शामिल हैं।