हनुमान जी का फोटो लगा मंदिरनुमा केक काटकर फंसे कमलनाथ

गुड मॉर्निंग डिजिटल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा मंदिरनुमा केक काटने को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल बर्थडे से पहले ही समर्थकों के द्वारा लाए गए केक को काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मुसीबत में पड़ते दिख रहे हैं। केक कटिंग सेरेमनी का वीडियो सामने आने के बाद
 | 
हनुमान जी का फोटो लगा मंदिरनुमा केक काटकर फंसे कमलनाथ

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा मंदिरनुमा केक काटने को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल बर्थडे से पहले ही समर्थकों के द्वारा लाए गए केक को काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मुसीबत में पड़ते दिख रहे हैं। केक कटिंग सेरेमनी का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने भगवान और मंदिरों का अपमान बताते हुए बवाल काट दिया।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है। लेकिन, उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता उनका पहले से ही जन्मदिन मनाते हुए केक काट रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। शिकारपुर में केक कटिंग का यह वीडियो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहां- ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।

क्या है विवाद की जड़
दरअसल 4 मंजिला के केक का उपरी हिस्सा इस पूरे मामले की जड़ है। बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि केक के नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवे शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है। मंदिर की तरह शिखर है। झंडा भी लगा हुआ है। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता और दूसरे लोग भी हैं।

अंडे का था केक था
मामला केवल हनुमान जी व मंदिर में ही खत्म नहीं होता भाजपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि मंदिरनुमा केक अंडे से बना था। छिंदवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- पूर्व सीएम कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है, लेकिन उनकी मंदिर में जरा भी आस्था नहीं है। अक्सर उनका पूरा परिवार और वे खुद हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हनुमान जी का फोटो लगा मंदिरनुमा केक काटकर फंसे कमलनाथ

हिंदू धर्म का मजाक उड़ाओ और चुनाव जीतो
घटना निंदनीय, दुखदायी है। इनका जन्मदिन अभी है नहीं, लेकिन नौटंकी करते हुए 5 दिन से छिंदवाड़ा में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। लोग बताते हैं कि ये अंडे का केक था। क्या अंडे के केक पर हनुमान जी का फोटो लगाना ठीक है? अभी तो ये गुजरात के स्टार प्रचारकर हैं, लगता है कि ये वहां पर संदेश देना चाहते हैं कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाओ और चुनाव जीतो।

उनकी जमीन खिसकती दिख रही
वहीं राजनीतिक आरोप लगाते हुए बंटी ने कहा कि चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, कमलनाथ और उनका परिवार पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा आ जाता है। अभी तो उनकी जमीन खिसकती दिख रही है, क्योंकि वे 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन चुनाव से पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं कर पाए।