खालिस्तान पर चर्चा के लिए तैयार हैं कंगना रनौत, ट्वीट कर चैलेंज किया स्वीकार, कह दी बड़ी बात

अमृतसर के अजनाला में पुलिस थाने पर हमला करने के बाद खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल विवादों में आ गया है। अमृतपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र पर बहस हो सकती है तो खालिस्तान पर क्यों नहीं. खालिस्तान वर्जित विषय नहीं है। यहां हिंदू राष्ट्र और समाजवाद पर बहस हो सकती है। लोकतंत्र और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है तो खालिस्तान पर क्यों नहीं। खालिस्तान पर भी बुद्धिजीवियों के बीच बहस और चर्चा होनी चाहिए। अगर यहां के बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा होती तो हिंसा नहीं होती। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हां मैं बौद्धिक चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे विश्वास दिलाएं कि कोई मुझे गोली नहीं मारेगा.
कंगना ने ट्वीट कर किया चैलेंज स्वीकार
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, 'अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनसे बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को जायज ठहरा सकता है. कंगना ने आगे कहा कि अगर खालिस्तानियों ने मुझे पीटा/हमला या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं.'
Amrit pal has openly challenged the nation if anyone ready to have intellectual discussion with him he can justify the demand of #Khalistan I am shocked no one has accepted this challenge not even any politician.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2023
If I am not beaten/attacked or shot dead by Khalistanis I am ready
दो वर्ष पहले बताया था आतंकवादी
आपको याद होगा कि दो साल पहले कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी समर्थक बताया था। कंगना के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि उनके खिलाफ कई शहरों में शिकायत भी की गई थी। इस पूरे विवाद के बाद जब कंगना पंजाब पहुंचीं तो उनकी कार को किसानों ने घेर लिया। घटना के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पंजाब में प्रवेश करते ही उनकी कार को घेर लिया गया और उन पर हमला किया गया.
अब एक बार फिर अमृतपाल का चैलेंज स्वीकार कर कंगना चर्चा में आ गई हैं। इधर, पंजाब के डीजीपी का कहना है कि पुलिस तथ्यों की जांच के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों को बख्शने वाली नहीं है।